बस्तर

बस्तर में गूंजी वीरता की गाथा, वीर बाल दिवस पर बच्चों ने सुना प्रधानमंत्री का संदेश
26-Dec-2025 10:39 PM
बस्तर में गूंजी वीरता की गाथा, वीर बाल दिवस पर बच्चों ने सुना प्रधानमंत्री का संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 26 दिसम्बर। देश भर में मनाए जा रहे  ‘वीर बाल दिवस ’ की गूंज छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल बस्तर जिले में भी सुनाई दी। गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों की अदम्य बहादुरी और शहादत को नमन करते हुए बस्तर के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों, विद्यालयों और संस्थाओं में बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष संदेश को पूरे उत्साह और एकाग्रता के साथ सुना।

इस अवसर पर जिले भर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। बच्चों को साहिबजादों जोरावर सिंह और फतेह सिंह की वीरता से परिचित कराने के लिए प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि साहिबजादों का बलिदान केवल इतिहास का एक पन्ना नहीं, बल्कि आने वाली पीढिय़ों के लिए प्रेरणा का एक अनंत स्रोत है। बस्तर के नौनिहालों ने इस संदेश को आत्मसात करते हुए देश सेवा और साहस के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों के चेहरों पर गर्व और उत्साह के भाव साफ देखे जा सकते थे। शिक्षकों और स्थानीय बुद्धिजीवियों ने भी इस अवसर पर बच्चों को बताया कि किस तरह कम उम्र में साहिबजादों ने धर्म और सत्य की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी।


अन्य पोस्ट