बस्तर

कांकेर घटना के विरोध में बंद रहा बस्तर
24-Dec-2025 10:30 PM
कांकेर घटना के विरोध  में बंद रहा बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 24 दिसंबर। विगत दिनों कांकेर जिले के आमाबेड़ा में हुई घटना के विरोध में सर्व समाज के द्वारा बुधवार को बंद का आह्वान किया, जिसे देखते कारोबारियों ने समर्थन देते हुए स्वस्फूर्त अपनी दुकानों को बंद रखा, वहीं पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी देखने को मिली।

विहिप के अध्यक्ष शंकर गुप्ता ने बताया कि इस बंद के दौरान सभी समाज का समर्थन मिला है, आवश्यक जरुरतों को छोडक़र बाकी सभी ने अपनी दुकानें बंद रखी।

वहीं बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के महामंत्री नवरत्न जालोटा ने बताया कि कार्यकारणी समिति की आपात बैठक व सर्व समाज छत्तीसगढ़ से मिले पत्र जिसमें कांकेर जिला के आमाबेड़ा में हुई घटनाओं के विरोध में सर्व समाज 24 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ बंद क आव्हान को चेम्बर ने पूर्ण समर्थन दिया है। इस बंद को आवश्यक सेवा से दूर रखे जाने की बात भी बताई गई है।


अन्य पोस्ट