बस्तर

माता दुलारदेई क्रिकेट स्टेडियम स्पर्धा, नैनमूर बनी विजेता
25-Dec-2025 4:22 PM
माता दुलारदेई क्रिकेट स्टेडियम स्पर्धा, नैनमूर बनी विजेता

ग्रामीण खेल प्रतियोगिताएं युवाओं को देती हैं नई दिशा-सांसद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25 दिसंबर।
बकावंड विकासखंड अंतर्गत जनपद पंचायत बकावंड के ग्राम पंचायत रायकेरा देवड़ा में आयोजित माता दुलारदेई क्रिकेट स्टेडियम प्रतियोगिता का मंगलवार को भव्य, गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में सफल समापन हुआ। इस बहुप्रतीक्षित प्रतियोगिता में क्षेत्र की 32 टीमों ने भाग लेकर खेल भावना, अनुशासन और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

समापन समारोह में बस्तर लोकसभा सांसद महेश कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि जिला पंचायत सदस्य बनवासी मौर्य विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। 

मंगलवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में कुम्हरावंड और नैनमूर की टीमें आमने-सामने रहीं। दोनों टीमों ने बेहतरीन बल्लेबाजी और सटीक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। रोमांच से भरपूर इस मुकाबले में नैनमूर की टीम ने शानदार खेल का परिचय देते हुए विजेता खिताब अपने नाम किया, जबकि कुम्हरावंड की टीम उपविजेता रही। मैच के दौरान दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता था, जिन्होंने तालियों और नारों से खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया।
 

समारोह को संबोधित करते हुए सांसद महेश कश्यप ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की खेल प्रतियोगिताएं युवाओं को सकारात्मक दिशा देने का कार्य करती हैं। खेल न केवल शारीरिक विकास करता है, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना भी विकसित करता है। बस्तर की धरती खेल प्रतिभाओं से समृद्ध है, आवश्यकता है उन्हें सही मंच और मार्गदर्शन देने की। उन्होंने आयोजन समिति एवं ग्राम पंचायत को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण, विजेता एवं उपविजेता टीमों के सम्मान तथा खिलाडिय़ों के उत्साहवर्धन के साथ हुआ। माता दुलारदेई क्रिकेट स्टेडियम प्रतियोगिता ने क्षेत्र में खेल संस्कृति को नई ऊर्जा देते हुए भविष्य में और भी बड़े एवं संगठित खेल आयोजनों की उम्मीद को मजबूत किया है।

इस कार्यक्रम में पूर्व जनपद अध्यक्ष धनुर्जय कश्यप, पूर्व उपाध्यक्ष जितेंद्र पानीग्राही, जनपद सदस्य खेमेश्वरी कश्यप, मंडल महामंत्री दामोदर बघेल, अनिल बिसाई, जनपद सदस्य लिगबती भारती, जनपद सदस्य संतो कश्यप, भूतपूर्व जनपद सदस्य बंशी कश्यप सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट