बस्तर
करोड़ का ईनामी नक्सल नेता समेत 3 पर लाखों का ईनाम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 26 दिसंबर। ओडिशा पुलिस ने कंधमाल-गंजाम सीमा क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान बरामद चार शवों की पहचान की पुष्टि की है।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पट्टलिंगम ने बताया कि ओडिशा पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मुठभेड़ में केंद्रीय समिति सदस्य गणेश उइके सहित कुल चार माओवादी कैडरों के शव बरामद किए गए। अन्य तीन की पहचान रजनी, उमेश और सीमा के रूप में की गई है।
पुलिस के अनुसार, रजनी, उमेश और सीमा प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) संगठन की ओडिशा स्टेट कमेटी के पार्टी सदस्य थे और प्रत्येक पर 1,65,000 का नकद इनाम घोषित था। वहीं, केंद्रीय समिति सदस्य गणेश उइके पर 1.1 करोड़ का नकद इनाम घोषित था।
आईजी ने ओडिशा पुलिस के प्रेस नोट का हवाला देते हुए यह भी बताया कि मुठभेड़ स्थल की तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा दो इंसास राइफल, एक .303 राइफल और गोला-बारूद बरामद किया गया है।


