बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 23 दिसम्बर। चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के दरभा ब्लाक ग्राम पंचायत कटेनार तमरूभाटा में मंगलवार को किसान दिवस के पावन अवसर पर विशेष महिला किसान सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन चित्रकोट विधायक विनायक गोयल के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में संपन्न हुआ। सम्मेलन में बड़ी संख्या में महिला किसान, स्वयं सहायता समूहों की दीदियाँ, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक विनायक गोयल ने कहा कि मैं केवल जनप्रतिनिधि ही नहीं, बल्कि स्वयं एक किसान हूँ और आज भी खेती से जुड़ा हुआ हूँ। किसान की मेहनत, संघर्ष और आत्मसम्मान को मैं भली-भांति समझता हूँ। उन्होंने कहा कि महिला किसान आज केवल खेती तक सीमित नहीं हैं, बल्कि मुर्गी पालन, बकरी पालन, सब्जी उत्पादन और अन्य स्वरोजगार गतिविधियों के माध्यम से आत्मनिर्भरता की नई मिसाल कायम कर रही हैं।
विधायक श्री गोयल ने महिला किसानों की भूमिका को समाज और अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताते हुए कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का वास्तविक लाभ जब महिलाओं तक पहुँचता है, तब उसका प्रभाव पूरे परिवार और गाँव पर पड़ता है। उन्होंने महिला किसानों से अपील की कि वे आधुनिक तकनीकों को अपनाएँ, समूहों के माध्यम से कार्य करें और सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ।
कार्यक्रम के दौरान मुर्गी पालन, बकरी पालन एवं कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला किसान दीदियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सम्मान पाकर महिला किसानों में उत्साह और आत्मविश्वास का संचार देखने को मिला। कई महिला किसानों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे कृषि एवं पशुपालन के माध्यम से उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार किया है।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष मानकदेई कश्यप, तोकापाल जनपद अध्यक्ष रामबती भंडारी, जनपद उपाध्यक्ष हरिप्रसाद कश्यप, कमलू राम कवासी, लखीधर बघेल, फूलसिंह सेठिया, देवी प्रसा वेंजाम सहित जनप्रतिनिधिगण, कार्यकर्ता तथा महिला समूह उपस्थित रहे।


