बस्तर

नियद नेल्लानार क्षेत्रों में योजनाओं का सेचुरेशन मोड पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें - कमिश्नर
25-Dec-2025 4:03 PM
नियद नेल्लानार क्षेत्रों में योजनाओं का सेचुरेशन मोड पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें - कमिश्नर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 25 दिसंबर। कमिश्नर बस्तर संभाग  डोमन सिंह ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए नियद नेल्लानार योजनांतर्गत क्षेत्रों में सेचुरेशन मोड पर योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। उन्होंने संभाग स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में नियमित क्षेत्र भ्रमण, सतत मॉनिटरिंग तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला व ब्लॉक स्तर की समीक्षा करने के निर्देश दिए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की आयुष्मान कार्ड पंजीयन, मोतियाबिंद जांच एवं उपचार, सिकलसेल स्क्रीनिंग सहित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। इसके साथ ही शिक्षा, कृषि, जल जीवन मिशन, मछलीपालन, पशुपालन एवं अन्य विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी चर्चा हुई। कमिश्नर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करने पर जोर देते हुए योजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से लागू करने के निर्देश दिए।


अन्य पोस्ट