बस्तर

65 पदों पर भर्ती के लिए 6 को प्लेसमेंट कैंप
03-Dec-2021 5:06 PM
65 पदों पर भर्ती के लिए 6 को प्लेसमेंट कैंप

जगदलपुर, 3 दिसम्बर। प्रवर्तन कक्ष द्वारा सोमवार 6 दिसंबर को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र  में  सुबह 11 बजे से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा।
इस प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में रिक्त 65 पदों पर भर्ती की जाएगी। प्रवर्तन कक्ष के उप संचालक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से सीनियर सेल्स मैनेजर के 10 पद, सेल्स मैनेजर के 10 पद, असिस्टेंट सेल्स मैनेजर के 10 पद, एजेंसी सेल्स ऑफिसर के 10 पद और इंश्योरेंस कंसलटेंट के 25 पदों पर भर्ती की जाएगी। सीनियर सेल्स मैनेजर हेतु न्यूनतम 12 माह का अनुभव रखने वाले स्नातक, सेल्स मैनेजर हेतु न्यूनतम 6 माह का अनुभव रखने वाले स्नातक अभ्यर्थी प्लेसमेंट कैंप में शामिल हो सकते हैं। असिस्टेंट सेल्स मैनेजर हेतु न्यूनतम योग्यता स्नातक उत्तीर्ण, एजेंसी सेल्स ऑफिसर हेतु न्यूनतम योग्यता 12वीं उत्तीर्ण और इंश्योरेंस कंसलटेंट हेतु न्यूनतम योग्यता 10वीं उत्तीर्ण है।
 


अन्य पोस्ट