बस्तर

3 जुआरी गिरफ्तार
29-Nov-2021 6:42 PM
3 जुआरी गिरफ्तार

जगदलपुर, 29 नवंबर। आसना नयापारा के एक  मकान में  कुछ युवकों के द्वारा जुआ खेला जा रहा था, जिसकी सूचना मुखबिर ने पुलिस को दी। जिसके बाद एक टीम ने छापा मारते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

थाना सिटी कोतवाली को सूचना  मिली कि कुछ जुआड़ी आसना नयापारा के एक मकान में ताश के पत्तो पर रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है, सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के द्वारा एक टीम तैयार कर कार्यवाही के लिए भेजा गया, टीम के द्वारा घर को घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान 3 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये जिनके फड़ एवं पास से 12 हजार रूपये नगद  एवं ताश के पत्ते बरामद किया गया, जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम विनय कुमार साहा, हेमंत कवि एवं शैलेंद्र बघेल बताएं एवं पूछताछ करने पर आरोपियों के द्वारा रुपये -पैसे का दाम लगाकर जुआ खेलना स्वीकार किया गया, तीनो आरोपियों के विरूद्व सार्वजनिक जूआ एक्ट धारा 13  के तहत अपराधिक मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर कार्रवाई किया गया है।


अन्य पोस्ट