बस्तर

टूट गया अभिमान, जीत गया देश का किसान-शर्मा
20-Nov-2021 5:04 PM
टूट गया अभिमान, जीत गया देश का किसान-शर्मा

जगदलपुर, 20 नवम्बर। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने केंद्र द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा के बाद  कहा कि गांधीवादी आंदोलन ने एक बार फिर अपनी ताक़त दिखाई है। केंद्र सरकार को तीन कृषि क़ानूनों को वापस लेने पर बाध्य करने के लिए देश के किसानों को बधाई। यह किसानों की ही नहीं, अन्याय के खिलाफ लोकतंत्र की जीत है। श्री शर्मा ने इसे भाजपा की हार बताते हुए किसानों को बधाई दी।
 


अन्य पोस्ट