बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 18 नवम्बर। पूर्व बस्तर सांसद एवं भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कश्यप के जन्मदिन पर बधाई देने तांता लगा रहा। समर्थकों और प्रशंसकों ने विविध आयोजनों के माध्यमों से उनको जन्मदिन की बधाई दी।
सर्वप्रथम दिनेश कश्यप और समर्थकों द्वारा मां दंतेश्वरी मंदिर में हवन-पूजन कर मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद प्राप्त कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। उसके पश्चात डिमरपाल स्थित मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में पहुंच मरीजों का हालचाल जाना साथ ही मरीजों को फल वितरित कर उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस अवसर पर स्व. बलिराम कश्यप मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ यू. एस. पैकरा सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. कमलेश ध्रुव सहित स्वास्थ कर्मी समेत सभी स्टाफ मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने पूर्व सांसद का प्रबंधन की ओर से स्वागत कर जन्मदिवस की बधाई प्रेषित की।
नर्सिंग छात्राओं ने भी पूर्व सांसद को मेकाज में पुष्पगुच्छ भेंटकर जन्मदिवस की बधाई दी और ईश्वर से उनके बेहतर स्वास्थ की कामना की।
पूर्व बस्तर सांसद दिनेश कश्यप के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में उनके समर्थकों द्वारा नयापारा स्थित उनके कार्यालय में उनका जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर दिनेश कश्यप यूथ फैंस के कार्यकर्ता मौजूद थे। नगरनार मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने आड़ावल में दिनेश कश्यप के हाथों केक कटवाकर व कार्यकर्ताओं के लिये भोज का आयोजन कर जन्मदिन मनाया।
निजनिवास भानपुरी फरसागुड़ा में संभाग के भाजपा कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर उनको बधाई देने का सिलसिला चलता रहा। निवास में छोटे भाई केदार कश्यप, परिवार के सदस्यों व कार्यकर्ताओं द्वारा केक काटकर जन्मदिवस मनाया गया। जन्मदिवस के अवसर पर आगन्तुको के लिये भोज का आयोजन भी किया गया था।