बस्तर

कोतवाली थाने में बाल सुरक्षा सप्ताह का आयोजन
18-Nov-2021 5:31 PM
कोतवाली थाने में बाल सुरक्षा सप्ताह का आयोजन

जगदलपुर, 18 नवंबर। कोतवाली थाने में बुधवार को अभिव्यक्ति कार्यक्रम अंतर्गत बाल सुरक्षा सप्ताह में गायत्री गुरुकुल, तीतीरगांव स्कूल के कक्षा 5वीं से 12वीं के 35 छात्र-छात्राओं को उनके शिक्षकों सहित कोतवाली थाना जगदलपुर, ट्रैफिक थाना, साइबर एवं कंट्रोल रूम भ्रमण कराया गया।  उप पुलिस अधीक्षक अपूर्व सिंह क्षत्रिय, कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक अरुण नामदेव, उपनिरीक्षक कृष्णा साहू सहायक उपनिरीक्षक गोदावरी सिन्हा द्वारा उन्हें थाने की कार्यविधि और साइबर सुरक्षा के संबंध में अवगत कराया गया।
थाना भ्रमण से उत्साहित छात्र-छात्राओं ने कहा कि पुलिस के संबंध में बहुत सारी भ्रांतियां उनके मन में थी, जो अब दूर हो गई, अब उन लोग भी पुलिस सेवा में अपने कैरियर बनाएंगे।


अन्य पोस्ट