बस्तर

बेमौसम बारिश से किसान को हुए नुकसान का मुआवजा दे राज्य सरकार-केदार
17-Nov-2021 6:34 PM
बेमौसम बारिश से किसान को हुए नुकसान का मुआवजा दे राज्य सरकार-केदार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 17 नवम्बर। बस्तर संभाग में जारी बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है ,पूरे सीजन में किसान ने कमरतोड़ मेहनत करके किसी तरह फसल तैयार की, परन्तु राज्य की कांग्रेस सरकार की अदूरदर्शिता पूर्ण नीति के चलते किसान आज अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहा है । उक्त बातें पूर्व मंत्री और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से कही है । श्री कश्यप ने कहा कि पूरे बस्तर संभाग में लगातार हो रही बारिश से किसानों की फसलों को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई के लिए सरकार जमीनी स्तर पर नुकसान का आंकलन करें और किसानों को मुआवजा दिलाये । क्योंकि कोरोना की मार से किसान ऐसे ही काफी परेशान हुए हैं  तथा इस बार मानसून ने भी किसानों को दगा दिया।  उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेश सरकार 1 नवम्बर की जगह 1 दिसम्बर से धान खरीदी कर रही है तो सरकार की अडिय़ल और अविवेवकपूर्ण नीति का परिचायक है । अगर 1 नवम्बर से धान खरीदी हुई होती तो ये स्थिति नही आती । अब तक धान खरीदी केंद्रों तक पहुँच चुका होता।  श्री कश्यप ने कहा कि दीवाली के बाद अब देवउठनी एकादशी भी खत्म हो गई पर किसानों के धान आज भी सरकार खरीदने के लिए तैयार नही है धान पकने कटने के बाद एक एक दिन भारी होता है।

पर  सरकार ने अन्नदाताओं को धोखा दिया है। मजबुरी में किसान बिचौलियों को धन बेचने के लिए बेबस है । राज्य सरकार की गलत नीतियों की वजह से आज किसान अपने भविष्य को लेकर आशंकित है , इसलिए राज्य सरकार तत्काल नुकसान का आकलन कर किसान को उसका उचित मुआवजा दिलायें।


अन्य पोस्ट