बस्तर

कार की ठोकर से घायल युवक की मौत
16-Nov-2021 9:49 PM
कार की ठोकर से घायल युवक की मौत

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 16 नवंबर। कोंडागांव जिले के ग्राम सोनाबाल में रहने वाला युवक अपने गाँव के ही युवक के साथ पिकअप में सवार होकर सोनारपाल जा रहा था कि फरसागुड़ा के पास पिकअप में शाम को जैसे ही रस्सी बांध रहा था कि कार चालक ने ठोकर मार दिया, जिसके बाद घायल को मेकाज लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि कोंडागांव के सोनाबाल निवासी गुलाब नेताम (22 वर्ष) जो 12 नवंबर को अपने गाँव के ही युवक के साथ पिकअप में सवार होकर धान लेने के लिए जा रहा था, अचानक फरसागुड़ा के पास गुलाब पिकअप में रस्सी बांध रहा था कि अचानक पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दिया, घायल को भानपुरी ले जाया गया, जहां से उसे मेकाज रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान आज उसकी मौत हो गई।


अन्य पोस्ट