बस्तर

जुआ खेलते 10 गिरफ्तार, 57 हजार बरामद
16-Nov-2021 9:48 PM
जुआ खेलते 10 गिरफ्तार, 57 हजार बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 16 नवंबर। एकादशी के दिन जुआ खेलते 10 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 57 हजार बरामद किया गया।

अपराध रोकने  के उद्देश्य से लगातार असामाजिक और अपराधिक तत्वों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में एकादशी के दिन पुलिस को सूचना मिली कि कुम्हारपारा क्षेत्र में कुछ जुआडी जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर  थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के साथ टीम को कार्रवाई के लिए रवाना किया गया।  टीम के द्वारा कुम्हारपारा में  रेड किया गया, जिसमें 10  जुआरियों को ताशपत्तों से जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है।
 
पूछताछ करने पर अपना अपना नाम मनीष चालकी, संजीव रामटेके, राम बघेल, अजय सुंडी, सोनु गुप्ता, अभिषेक फिलीप्स, आनंद सहारे, ललित साहू, साकेत सूर्यवंशी एवं फिरोज खान सभी निवासी जगदलपुर होना बताया गया। उनके कब्जे से 57,000 रूपये नगद एवं ताश के पते जब्त किया गया है। उक्त 10 जुआरियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर में धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध दर्ज कर कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया है। उक्त  प्रकरण में कुल 57,000/-रूपये बरामद किया गया।


अन्य पोस्ट