बस्तर

तलवार लेकर डराने वाला पकड़ाया
16-Nov-2021 9:47 PM
तलवार लेकर डराने वाला पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 नवंबर।
तलवार लेकर लोगों को डराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस को सूचना मिली कि शहर में युवक अपने हाथ में धारदार हथियार तलवार को लेकर सार्वजनिक स्थल में लहराते हुए जघन्य अपराध करने तथा आमजन में खौफ पैदा की नीयत से घूम रहा था, साथ ही स्थानीय निवासी आते-जाते हुए जनता को डरा धमका कर पैसे की मांग कर रहा था।

थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा ने बताया कि एक संदिग्ध व्यक्ति को टीम के द्वारा घेराबंदी कर पूछताछ करने पर अपना नाम सूरज मण्डावी उर्फ गडऱा बताया। आरोपी सूरज के कब्जे से तलवार को जब्त कर गिरफ्तारी की गई। आरोपी के खिलाफ धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया था।


अन्य पोस्ट