बस्तर

बस्तर फाइटर व सेना भर्ती अभियान का सभी लें लाभ- चन्दन कश्यप
15-Nov-2021 5:57 PM
बस्तर फाइटर व सेना भर्ती अभियान का सभी लें लाभ- चन्दन कश्यप

जगदलपुर, 15 नवम्बर। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन से बस्तर ब्लॉक के ग्राम पंचायत देवड़ा, चोकर, बागमोहलई, चेराकूर, सोरगांव में युवोदय के द्वारा खेल मड़ई खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक एवं हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चन्दन कश्यप के आतिथ्य में ग्राम देवड़ा में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि बस्तर अंचल में युवा एवं शिक्षित बेरोजगारों के लिए बस्तर फाइटर व सेना भर्ती एक शुभ अवसर है, जिसमें हमें मेहनत करके इस पद में आने के लिए प्रयास करना होगा। जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की गई है।

श्री कश्यप ने युवोदय के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि स्थानीय लोगों में जागरूकता का काम युवोदय के वॉलिंटियर कर रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयभान सिंह राठौर,  एम.आर कश्यप, राजेंद्र सिंह ठाकुर, सरपंच कोता कश्यप, सचिव सूकचंद कश्यप, बुधराम मौर्य, मंगल सेठिया,  गोविंद प्रसाद साहारे,धनुर्जय नेताम, शिक्षकगण, युवोदय वॉलंटियर्स घनश्याम दिवान नूपुर पांडेय, भावनाथ, नरेंद्र, दिव्या पवन, जितेंद्र, महेश यादव गौरव आदि  उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट