बस्तर

सट्टा-पट्टी के साथ 2 गिरफ्तार
14-Nov-2021 9:33 PM
सट्टा-पट्टी के साथ 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 14 नवंबर।  शहर के दो अलग-अलग क्षेत्रों में छापा मारकर सट्टा-पट्टी के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस को सूचना मिली कि शहर में कुछ व्यक्तियों के द्वारा लोगों से रूपये-पैसे लेकर सट्टा खेलाया जा रहा है।  सूचना पर टीम गठित कर छापामार कार्यवाही के लिए टीम रवाना किया गया। उक्त टीम के द्वारा शहर के दो अलग-अलग क्षेत्रों में रेड कार्यवाही किया गया। जिसमें बोधघाट चौक पर रेड कर संदेही पलीवन जावेद को पकड़ा गया, जिससे पूछताछ करने पर सट्टा खिलाना स्वीकार किया गया एवं जिसके कब्जे से 16 हजार एक सौ रूपये एवं सट्टा पट्टी बरामद किया गया।

हाटकचोरा क्षेत्र में रेड कार्यवाही कर संदेही मुकेश हिड़मा को पकड़ा गया जिसके कब्जे से सट्टा पट्टी एवं 15 हजार 130 रूपये बरामद कर जप्त किया गया है। दोनों आरोपियों पलीवन जावेद और मुकेश हिड़मा के विरूद्ध धारा 4 (क) जुआ एक्ट का अपराध दर्ज कर  गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 31,230/-रूपयें बरामद कर जब्त किया गया।


अन्य पोस्ट