बस्तर

चोरी हुई बाइक मिली, मालिक को सौंपा
13-Nov-2021 9:13 PM
चोरी हुई बाइक मिली, मालिक को सौंपा

जगदलपुर, 13 नवंबर। कोतवाली थाना क्षेत्र के कुम्हारपारा से चोरी हुआ मोटरसाइकिल चाँदनी चौक में 2 दिन तक लावारिस हालत में खड़ा रहा, जिसे पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन ने बरामद करते हुए मालिक को सुपुर्द कर दिया।

थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि पुलिस थाना कोतवाली में प्रार्थी देवेंद्र ईश्वरकर निवासी वृंदावन कॉलोनी जगदलपुर ने  आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 10 नवम्बर के रात्रि 8 से 9 बजे के बीच प्रार्थी ने अपना मोटर सायकल को कुम्हारपारा समृद्धि पेट्रोल पंप मेडिकल स्टोर खड़ा करके मेडिकल गया था, वापस आने पर मोटर सायकल वहा नहीं था। पुलिस टीम के द्वारा तुरंत सीसीटीवी फुटेज की मदद से पता तलाश कर खोजबीन किया जा रहा था। 13 नवंबर के दम्यानी रात्रि में पेट्रोलिंग दौरान चाँदनी चौक के पास में लावारिस हालत में मोटर सायकल खड़ा मिला, जिसे थाना लाकर प्रार्थी को बुलाकर मोटर सायकल को सुपुर्द पर दिया गया।


अन्य पोस्ट