बस्तर

दीपावली में गई थी घर, लौटने के बाद हुआ था टेस्ट
जगदलपुर, 12 नवंबर। डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के आगे स्थित माता रुक्मिणी सेवा संस्थान आश्रम डिमरापाल में पढऩे वाली एक 12वीं की छात्रा कोरोना संक्रमित हो गई, जिसके बाद उसे मेकाज के कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है। उसकी रिपोर्ट कुछ दिन पहले घर से आने के बाद ही आई है।
जानकारी के मुताबिक दीपावली के त्यौहार के चलते स्कूली छात्राओं को छुट्टी दिया गया था, जिसमें छात्रा 30 अक्टूबर को अपने घर दीपावली मनाने के लिए गई हुई थी, वहां से 8 नवम्बर को अपने आश्रम वापस आई, जहां बच्ची ने अपना टेस्ट कराया, जहां रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे मेकाज में भर्ती किया गया है, वहीं आश्रम में पढऩे वाली और छात्राओं का टेस्ट किया जा रहा है। कोविड प्रभारी डॉ. नवीन दुल्हानी का कहना है कि स्कूली छात्रा की एक रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है, दूसरे का इंतजार किया जा रहा है, जहां रिपोर्ट आने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।