बस्तर

जगदलपुर, 12 नवंबर। रावघाट एरिया कमेटी के नक्सल सप्लाई टीम सदस्य बिनेश नुरेटी को खुद माओवादी कमाण्डर राजू सलाम द्वारा हत्या किये जाने की जानकारी मिलने के साथ ही नक्सलियों के बीच आपसी तनातनी के साथ ही आपसी टकराव भी शुरू हो गया है, जिसको ध्यान में रखते हुए जैसे ही यह सूचना कांकेर पुलिस को मिली, वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा जांच की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ सिन्हा के अनुसार बिनेश नुरेटी, निवासी गट्टाकच्छार के विरूद्ध थाना कोयलीबेड़ा में 8 से अधिक नक्सल संबंधी अपराध पंजीबद्ध हैं।
आईजी बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में नक्सल संगठन के ऊपर लगातार हो रही कार्रवाई तथा घटते हुये जनसमर्थन से बौखलाहट में माओवादी संगठन में ही आपसी खींचतान शुरू हो गई है, जिसके कारण खुद प्रतिबंधित माओवादी संगठन के सदस्य एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं।