बस्तर

डैम में मिले शव की अब तक शिनाख्त नहीं, पीएम रिपोर्ट का इंतजार
11-Nov-2021 9:29 PM
डैम में मिले शव की अब तक शिनाख्त नहीं, पीएम रिपोर्ट का इंतजार

जगदलपुर, 11 नवंबर। बस्तर थाना क्षेत्र के कुम्हरावंड गाँव के डैम में मिले युवक के शव की 24 घंटे के बाद अब तक शिनाख्त नहीं हुई है, इसके अलावा बस्तर पुलिस ने सभी थाना प्रभारियों को सूचित कर दिया गया है कि आप के क्षेत्र से कोई गुम इन्सान दर्ज किया गया है तो उसकी सूचना बस्तर थाना को सूचित करने की बात कही गई है, वहीं शव को मेकाज के मरच्यूरी में रखा गया है।

 

 बस्तर थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने बुधवार को डैम में शव को तैरते हुए देखा था, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर जब टीम पहुँची तो देखा कि शव का हाथ व पैर दोनों बंधे हुए थे, वहीं सिर में भी रस्सी को बांधा गया है, शव की शिनाख्त 24 घंटे के बाद भी नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 प्रथम दृष्टया देखने से हत्या की आशंका है। पुलिस का कहना है कि अब तक पीएम रिपोर्ट नहीं आई है, इसके अलावा सभी थाना प्रभारी को सूचित किया गया है कि गुमशुदगी के जितने भी मामले दर्ज हुए हैं, उनके उम्र व हुलिए के आधार पर जांच करने की बात कही गई है, वहीं पुलिस शार्ट पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे  मौत का सही कारण का पता चल सके।


अन्य पोस्ट