बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 11 नवंबर। छत्तीसगढ़ राज्य जिला बस्तर जगदलपुर के प्रथम एनसीसी रायपुर के ग्रुप कमांडर बने ब्रिगेडियर ए.के. दास (विशिष्ट सेवा मेडल) जगदलपुर में जन्मे और इन्होंने सन 1988 में इंजीनियरिंग कालेज जगदलपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद 1989 में फौज में टेक्निकल कोर (स्पेशलिस्ट ब्रिज रेजिमेंट) अधिकारी के तौर पर जॉइनिंग ली थी, ब्रिगेडियर ए.के. दास (विशिष्ट सेवा मेडल) अपने एक दिवसीय निरीक्षण दौरे के प्रथम चरण में जगदलपुर पहुंचे। छत्तीसगढ़ गल्र्स बटालियन एनसीसी परचनपाल के कैडेटों द्वारा ब्रिगेडियर ए के दास को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।
द्वितीय चरण में निरीक्षण के दौरान कमान अधिकारी कर्नल संजय चावला (विशिष्ट सेवा मेडल) के द्वारा पावर पॉईण्ट प्रस्तुति के माध्यम से ब्रिगेडियर ए. के. दास को इस यूनिट के अंतर्गत एनसीसी संचालित संस्थाओं की उपलब्धियों और भावी योजनाओं का संक्षिप्त लेखा जोखा प्रस्तुत किया। तृतीय चरण में कार्यालय का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के अगले चरण में यूनिट के एएनओ. पीआई स्टाफ एवं सिविल कर्मचारियों से मुलाकात की। ब्रिगेडियर ए. के. दास ने कैडेट्स को प्रशिक्षण देने के साथ ही जागरूक कर फौज में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्होंने कहा कि हमारा मकसद अच्छे अनुशासित युवा नागरिक की फौज भी तैयार करना है। आवश्यकता होने पर कैडेट्स के अभिभावकों से भी चर्चा की जाएगी। ब्रिगेडियर ए.के. दास ने कैडेट्स को जीवन में सफलताओं के लिए शुभकामनाएं दी। ब्रिगेडियर ए. के. दास एक ऐसे ग्रुप कमांडर है जिन्होंने सन् 2006 में यूपी के हल्दाहेडी गाँव के प्रिंस जो 60 फिट गहरी बोरवेल में गिरकर 48 घण्टों तक वहां फसा रहा। उस समय ब्रिगेडियर ए.के. दास बचाने वाली टीम के मुखिया थे।