बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भानपुरी, 8 नवम्बर। बस्तर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत राजपुर में हुए 11 किलोमीटर मैराथन में नारायणपुर विधायक एवं छ.ग. हस्त शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ये जो जोश है युवाओं का, यही हमारे देश की शक्ति है। ग्रामीण स्तरीय में इस तरह का कार्यक्रम होना हम सब के लिए बहुत ही प्रेणादायक है, साथ ही इससे हम आप सबका मनोबल बढ़ता है। हमेशा से ही मैराथन शांति का संदेश देता आया है, साथ ही उन्होंने मैडल देकर प्रथम एवं अन्य स्थान के खिड़कियों को सम्मानित किया।
11 किलोमीटर के इस मैराथन में लगभग आस पास के 200 से 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें महिला एवं पुरूष दोनों ही प्रतिभागी ने भाग लिया और युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिला।
कार्यक्रम में जिला महासचिव निलय कश्यप,युवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष अनिल बघेल, जिला उपाध्यक्ष अभिषेक बाजपेयी, युवा कार्यकर्ता सोनधर दीवान, दीनबंधु पोयम, ग्राम माटी पुजारी मिलकू राम भारती, ग्राम सरपंच बैशाखू कश्यप,पूरन बघेल, डमरू मौर्य, रघुनाथ कोर्राम, विजय कश्यप,धरम मौर्य,गोंचू कश्यप अन्य कार्यकर्ता एवं ब्लॉक मीडिया विभाग के प्रभारी सत्यकान्त कश्यप उपस्थित रहे।