बस्तर

शहीद परिवार, नक्सल पीड़ित तथा सुरक्षा बल के बीच पहुंचे आईजी
03-Nov-2021 10:06 PM
शहीद परिवार, नक्सल पीड़ित तथा सुरक्षा बल के बीच पहुंचे आईजी

जगदलपुर, 3 नवंबर। बस्तर संभाग के वनांचल क्षेत्र में तैनात DRG/STF/CoBRA/केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल/छसबल/जिला पुलिस बल के अधिकारी एवं जवानों व उनके परिजनों को सुन्दरराज पी., पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा दीपोत्सव की शुभकामना एवं बधाई दी गई।

 इसी सिलसिले में 2 एवं 3 नवम्बर, को पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज, पुलिस अधीक्षक सुकमा/बीजापुर के साथ कैम्प बुरकापाल, बेचापाल, थाना मिरतुर में जवानों के बीच जाकर उन्हें मिठाई एवं उपहार बांटते हुये क्षेत्र की सुरक्षा, विकास एवं शांति व्यवस्था हेतु बल सदस्य द्वारा दिये जा रहे योगदान का सराहना किया गया। इसी प्रकार जिला मुख्यालय दन्तेवाड़ा में शहीद परिवार एवं नक्सल पीड़ित परिवारों से भी पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज एवं पुलिस अधीक्षक, दन्तेवाड़ा द्वारा मुलाकात किया जाकर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं देने के साथ-साथ उन्हें हर प्रकार से सहयोग एवं समर्थन का विश्वास दिलाया गया। शासन एवं पुलिस मुख्यालय के मंशा अनुरूप बस्तर संभाग के सभी जिलों में वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण द्वारा स्थानीय पुलिस बल एवं केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल तथा नक्सल पीड़ित व शहीद परिजनों एवं क्षेत्र के जनता से मुलाकात कर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी जा रही है।


अन्य पोस्ट