बस्तर

सडक़ हादसे में एक मौत, भाई घायल
03-Nov-2021 1:59 PM
सडक़ हादसे में एक मौत, भाई घायल

जगदलपुर, 3 नवंबर। कल रात तोकापाल से काम करके अपने भाई के साथ वापस घर जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी लगते ही 108 व 112 की टीम मौके पर पहुँच घायल को मेकाज में भर्ती कराया।

पुलिस ने बताया कि लेन्द्रा निवासी सोनधर (23 वर्ष) अपने चचेरे भाई लक्ष्मण के साथ तोकापाल फर्नीचर काम करके वापस घर जा रहे थे कि अचानक सामने से आ रही एक तेज रफ्तार वाहन ने कोएपाल के पास ठोकर मार दी। इस घटना में सोनधर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल को 108 व 112 की मदद से मेकाज लाया गया, वहीं बुधवार को शव का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।


अन्य पोस्ट