बस्तर

तीनों पॉजिटिव डिस्चार्ज, मेकाज का कोविड वार्ड खाली
03-Nov-2021 1:58 PM
तीनों पॉजिटिव डिस्चार्ज, मेकाज का कोविड वार्ड खाली

ड्यूटीरत स्टाफ, डॉक्टर हुए क्वॉरंटीन

जगदलपुर, 3 नवंबर। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के कोविड वार्ड में भर्ती 3 मरीजों को मंगलवार की दोपहर छुट्टी दे दी गई है, इन मरीजों के जाने के बाद अब मेकाज में कोरोना के एक भी मरीज वार्ड में भर्ती नहीं है, वहीं इन मरीजों की सेवा करने वाले डॉक्टर से लेकर स्टाफ सभी को क्वॉरंटीन कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि मेकाज में विगत सप्ताह कुछ दिनों में 11 कोरोना मरीज आये थे, जिसमें अधिकतर मरीज सीआरपीएफ के थे, वहीं 2 आम नागरिक थे, इलाज के दौरान 2 दिन पहले 8 मरीजों को डिस्चार्ज दे दिया गया है, जिसमें एक महिला को डिस्चार्ज देने के बाद दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था, जबकि अन्य जवानों को छुट्टी देने के बाद घर में रहने की सलाह दी गई है, कोविड में 3 मरीज भर्ती थे, जिसमें 2 सीआरपीएफ व एक सिविल भर्ती थे।

कोविड प्रभारी डॉ. नवीन दुल्हानी ने बताया कि वार्ड में भर्ती कोरोना मरीजों के आने का सिलसिला शुरू में काफी था, इनमें सीआरपीएफ के जवान भर्ती हुए थे। इसके अलावा 2 सिविल भी भर्ती हुए थे, जिसमें एक महिला व पुरूष शामिल थे।

बताया जा रहा है कि कोरोना के मरीज अभी बीच में पूरी तरह से ठीक हो चुके थे, जिसमें मरीजों का आना पूरी तरह से कम हो गया था, लेकिन बीच में एक महिला के आने के बाद उसकी छुट्टी दे दिया गया था, उसके बाद कुछ दिनों में ही 9 जवान व 2 आम नागरिक  को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे मेकाज लाया गया, उसके बाद शुक्रवार को 3 लोगों को डिस्चार्ज दिया गया, जिसमें 1 महिला को छुट्टी देने के बाद उसे फीमेल वार्ड में भर्ती किया गया, जबकि दोनों जवान को घर भेज दिया गया, वहीं शनिवार को 5 जवानों को डिस्चार्ज किया गया है, अब कोविड में 3 ही मरीज शेष रह गए थे, जिनका उपचार किया जा रहा था, वहीं उनका भी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें मंगलवार को छुट्टी दे दिया गया, लगातार डॉक्टरों की टीम तीनों शिफ्ट में आकर इन जवानों के साथ ही सिविल व्यक्ति का इलाज कर रहे थे, वहीं इन सभी का छुट्टी होने के बाद स्टाफ को क्वॉरंटीन कर दिया गया है, वहीं अब एक भी मरीज कोविड में नहीं है।


अन्य पोस्ट