बस्तर

सडक़ हादसे में पास्टर की मौत, बहन-दामाद घायल
03-Nov-2021 1:56 PM
सडक़ हादसे में पास्टर की मौत, बहन-दामाद घायल

जगदलपुर, 3 नवंबर। आड़ावाल में काम को खत्म करने के बाद बहन व दामाद के साथ वापस मोटरसाइकिल से घर लौट रहे पास्टर को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। इस हादसे में पास्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बहन व दामाद घायल हो गए।

नगरनार पुलिस ने बताया कि मारकेल के जड़ीमुंडापारा निवासी राजेश नाग (32 वर्ष) मंगलवार को अपने दामाद गोपीसिंह बहन सुमन के साथ आड़ावाल कुछ काम से शाम को गया हुआ था, काम खत्म करने के बाद वापस अपने घर आ रहा था कि अचानक खम्हारगाव के पास अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। इस हादसे में राजेश की मौत हो गई, जबकि बहन व दामाद घायल हो गए, जिसे मेकाज में भर्ती किया गया, वहीं बुधवार को शव का पीएम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया, बताया जा रहा है कि मृतक के 2 बच्चे भी है।
 


अन्य पोस्ट