बस्तर

ट्रक-पिकअप की टक्कर के बाद लगी आग
03-Nov-2021 1:16 PM
ट्रक-पिकअप की टक्कर के बाद लगी आग

5 ने कूदकर बचाई जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 3 नवंबर।
मंगलवार रात को बास्तानार घाट में पिकअप और ट्रक में जबरदस्त टक्कर होने से दोनों गाडिय़ों में आग लग गई। इस घटना में दोनों वाहनों में सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई।

मिली जानकारी के अनुसार ट्रक और पिकअप में इतनी जबरदस्त टक्कर हुई कि देखते ही देखते दोनों गाडिय़ों में आग लग गई और धू-धू करके गाड़ी जलने लगी।

बताया जाता है कि  विपरीत दिशा से आ रही पिकअप,  ट्रक की डीजल टंकी से जा टकराई, जिससे यह हादसा हुआ और रोड दोनों तरफ से जाम लग गया। इस दौरान ट्रक में बैठे 3 लोग व पिकअप सवार 2 लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. वाहनों के जलने से मार्ग पूरी तरह जाम हो गई, जिससे आने जाने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बड़ी संख्या में गाडिय़ां दोनों ओर फंसी हुई थी, आने जाने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे  थे।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक व पिकअप के कारण लगातार हादसे होते ही रहते हैं, घाट मार्ग पर होने वाले हादसों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
 


अन्य पोस्ट