बस्तर

त्यौहारी सीजन में जगदलपुर शहर के मार्केट एरिया में यातायात व्यवस्था
01-Nov-2021 8:28 PM
त्यौहारी सीजन में जगदलपुर शहर के मार्केट एरिया में यातायात व्यवस्था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 1 नवम्बर। त्यौहारी सीजन में जगदलपुर शहर के प्रमुख मार्केट एरिया जैसे कि संजय बाजार, मेन रोड, गोल बाजार मिताली चौक आदि क्षेत्रों में खरीददारी करने के लिए शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में आते हैं, जिससे काफी भीड़-भाड़ की स्थिति हो जाती है। ऐसे में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करना आवश्यक है, इस हेतु मार्केट एरिया से लगे हुए क्षेत्रों में पािर्कंग की व्यवस्था आवश्यक है। जिसको ध्यान में रखते हुए दीपावली त्यौहार के दौरान शहर में निम्न यातायात व्यवस्था तैयार किया गया है।

चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित क्षेत्र
मेन रोड, गोल बाजार, सिरहासार चौक, दंतेश्वरी मंदिर, मिताली चौक, संजय मार्केट, हाता ग्राउण्ड़ से गोल बाजार चौक उक्त क्षेत्र में चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। लोग पैदल अथवा दो पहिया वाहन से जाकर खरीददारी कर सकते हैं।

पार्किंग व्यवस्था
विवेकानंद स्कूल परिसर- अग्रसेन चौक एवं संजय बाजार क्षेत्र की ओर से आने वाली वाहनों की पर्किंग व्यवस्था विवेकानंद स्कूल में किया गया है।

संजय बाजार बस स्टॉप- धरमपुरा, हिकमीपारा की ओर से आने वाले वाहनों को आकंक्षा होटल के सामनें संजय बाजार में प्रवेश कर बस स्टॉप क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था किया गया है।

प्रतापगंज पारा-  मेन रोड़ की ओर से आने वाली वाहनों को प्रतापगंज पारा में कन्हैया बिकानेर एवं के-लॉउन्ज के सामने नवनिर्मित पार्किंग की व्यवस्था किया गया है।

जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय- हाता ग्राउण्ड़, संजय बाजार क्षेत्र की ओर से आने वाले वाहनों को हाता ग्राउण्ड़ एवं रेन्बों होटल के सामने जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय के पास पार्किंग की व्यवस्था किया गया है।

पुराना न्यायालय परिसर- मोतीतालाब पारा एवं दामोदर पेट्रोल पम्प की ओर से आने वाले वाहनों को हनुमान टेकरी के सामने पुराना न्यायालय परिसर में पार्किंग की व्यवस्था किया गया है।

पंच रास्ता चौक- दलपत सागर, पनारापारा पारा, जेल लाईन की ओर से आने वाले वाहनों को पंच रास्ता के पास स्थित मैदान में पार्किंग की व्यवस्था किया गया है।

स्टापर चिन्हित क्षेत्र- निम्न चौक -चौराहों से चार पहिया वाहनों का प्रवेश निषिद्ध रहेगा - संजय बाजार चौक (पनामा चौक), हाता ग्राउण्ड (पुराना कपुर बैकरी के पास), महावीर चौक,  कन्हैया बीकानेर स्वीट्स,  सिरहासार चौक,     मिताली चौक (पुराना पोस्ट आफिस),  चावल लाईन, ठाकुर रोड़,     नेहा बेन्गल्स (प्रतापगंज पारा), उक्त व्यवस्था 2 नवम्बर से 4 नवम्बर तक रहेगी। समय प्रात: 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक के लिए तैयार किया गया है।वही बस्तर पुलिस बस्तर के समस्त नागरिकों से अपील करती है कि त्यौहारी सीजन में यातायात हेतु बनाये गए उक्त व्यवस्था का पालन करे एवं यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन में सहयोग करें।


अन्य पोस्ट