बस्तर

पिकअप की ठोकर, घायल की मौत
30-Oct-2021 6:35 PM
पिकअप की ठोकर, घायल की मौत

जगदलपुर, 30 अक्टूबर। बकावंड थाना क्षेत्र के सरगीपाल में एक तेज रफ्तार पिकअप चालक ने मोटरसाइकिल सवार युवक को ठोकर मार दिया, जिसके बाद गंभीर रूप से घायल को मेकाज में भर्ती किया गया,  जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।

बकावंड थाना प्रभारी एम्ब्रोज कुजूर ने बताया कि आसना निवासी सामदेव 45 वर्ष जो 28 अक्टूबर को अपनी मोटरसाइकिल में सवार होकर आसना से कोसमी अपने बड़ी माँ के घर जा रहा था कि अचानक बनारस काजू फैक्टरी के आगे एक तेज रफ्तार पिकअप चालक ने ठोकर मार दिया, आसपास के लोगो ने उसे उपचार के लिए भर्ती किया, जहां 29 अक्टूबर की दोपहर को युवक की मौत हो गई, पुलिस ने शव का पीएम करवाने के बाद परिजनों को सौप दिया, मृतक पेशे से खेती किसानी का काम करता था।
 


अन्य पोस्ट