बस्तर

गुम मोटर सायकल को पुलिस ने ढूंढकर मालिक को सौंपा
30-Oct-2021 6:03 PM
गुम मोटर सायकल को पुलिस ने ढूंढकर मालिक को सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 अक्टूबर।
कुम्हारपारा निवासी युवक को बाथरूम जाना महंगा साबित हो गया, जहां चोरों ने युवक का मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए, घटना का रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने 2 दिन के अंदर ही वाहन को बरामद कर लिया।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस थाना कोतवाली प्रभारी एमन साहू ने बताया कि प्रार्थी के. श्रीयाश राव निवासी कुम्हारपारा ने मामला दर्ज कराया कि 28 अक्टूबर को प्रार्थी मोटर सायकल को कुम्हारपारा पेट्रोल पंप में खड़ा करके बाथरूम करने गया था, बाथरूम से वापस आकर देखा, तो मोटर सायकल गायब थी, जिसकी  सूचना प्रार्थी ने थाने में दर्ज कराई,  एमन साहू ने सउनि सुजाता डोरा व प्रधान आरक्षक दिनेश जश्कर के व आरक्षक भुपेन्द्र नेताम टीम के द्वारा तुरंत सीसीटीवी फुटेज की मदद से पता तलाश कर खोजबीन किया जा रहा था, 30 अक्टूबर के दम्यानी रात्रि में पेट्रोलिंग दौरान कुम्हारपारा में कुछ दुर पर चबुतरा के पास में लावारिस हालात में मोटर सायकल खड़ा मिला,  जिसे थाना लाकर प्रार्थी को बुलाकर दिखाया, मोटर सायकल को युवक को सुपुर्द किया गया, मोटर सायकल मिलने पर प्रार्थी ने समस्त थाना स्टाफ को धन्यवाद भी किया।
 


अन्य पोस्ट