बस्तर

मुख्यमंत्री ने लालबाग मैदान में हाई मास्ट लाइट का लोकार्पण
18-Oct-2021 9:57 PM
 मुख्यमंत्री ने लालबाग मैदान में हाई मास्ट लाइट का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर 17 अक्टूबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को जगदलपुर शहर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में 87 लाख 37 हजार रूपये की लागत से  स्थापित की गई हाईमास्ट लाइट का लोकार्पण किया।

इस दौरान बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज एवं राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, संसदीय सचिव रेखचन्द जैन,  विधायक कोंडागाँव मोहन मरकाम, हस्त शिल्प बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप, विधायक बीजापुर विधायक विक्रम मण्डावी, विधायक दंतेवाड़ा देवती कर्मा, विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम, महापौर सफीरा साहू, क्रेडा के अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार, संभाग आयुक्त जीआर चुरेन्द्र, आईजी सुंदरराज पी., कलेक्टर  रजत बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री और विधायकों ने भी बॉलीबाल खेल में हाथ आज़माया।


अन्य पोस्ट