बस्तर

पिछले माह कुत्ते ने काटा था, तबीयत बिगड़ी, मौत
17-Oct-2021 7:30 PM
पिछले माह कुत्ते ने काटा था, तबीयत बिगड़ी, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 17 अक्टूबर।
परपा थाना क्षेत्र के ग्राम राजुर में रहने वाला युवक जो पेट्रोल पंप में काम करता था, उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई, परिजनों ने बताया कि पिछले माह उसे कुत्ते ने काट लिया था।

पुलिस ने बताया कि राजूर निवासी दसमू यादव 20 वर्ष जो मेडिकल कॉलेज के आगे एक पेट्रोल पंप में काम करता था, विगत माह काम के दौरान एक कुत्ते ने उसे काट लिया था, जिसके बाद युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहाँ उसे इंजेक्शन आदि भी लगाया गया था।

एक माह गुजरने के बाद 14 अक्टूबर को अचानक युवक को सिर दर्द के साथ ही बुखार आया, जिसे देख परिजनों ने 15 अक्टूबर को उसे मेकाज में भर्ती कराया, जहाँ उपचार के दौरान 16 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई। रविवार को युवक के शव का पीएम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
 


अन्य पोस्ट