बस्तर

इस पंचायत ने मरे हुए लोगों से ही करवा दिया मनरेगा का काम?
17-Oct-2021 7:00 PM
इस पंचायत ने मरे हुए लोगों से ही करवा दिया मनरेगा का काम?

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,17 अक्टूबर।
बस्तर जिले के बकावंड ब्लॉक के ग्राम पंचायत डीमरापाल के रोजगार सहायक पर ग्रामीणों ने तालाब निर्माण को लेकर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत में वर्ष 2019-20 में मनरेगा के तहत तालाब निर्माण का कार्य करवाया गया था। जिसका भुगतान आज तक ग्रामीणों को नहीं किया गया और मनरेगा जॉब कार्ड भी ऐसे लोगों का बनाया गया, जो मृत हंै। मरे हुए लोगों से पंचायत ने मनरेगा का काम करा कर भुगतान भी कर दिया। इसके अलावा ऐसे लोगों का भी काम करना दिखाया गया, जिसे खुद जॉब कार्ड बनने की जानकारी ही नहीं है। मिले दस्तावेज के अनुसार काम नहीं करने वालों के खाते में राशि दिखा कर पैसे का आहरण कर लिया गया।

इस मामले में सचिव सुधन बघेल का कहना है कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है, मुझे यह आए अभी कुछ महीने ही हुए है। अगर ऐसा कुछ हुआ है,तो उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।

जब इस संबंध में ‘छत्तीसगढ़’ ने रोजगार सहायक रामेश्वर कश्यप से बात करनी चाही तो वे फोन पर मिले ही नहीं।
 


अन्य पोस्ट