बस्तर

जगदलपुर, 17 अगस्त। संसदीय सचिव रेखचंद जैन जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के दरभा ब्लाक के ग्राम पंचायत दरभा, मावलीपदर, टोपर, केशापुर, चिंगपाल, छिंदबहार, ककनार, कोयनार, एवं सेड़वा में सीसी सडक़ निर्माण, आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया एवं पंचायत भवन का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर रेखचंद जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। हर ग्राम पंचायत में रोड , नाली,पुल पुलिया निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। उन्होंने शालेय छात्राओं को साइकिल वितरण करते हुए कहा कि हमारी सरकार में किसी भी बच्चे की पढ़ाई पैसे की कमी के कारण नहीं रुकेगी, मेधावी छात्रों का सम्मान करते हुए कहा कि हमारी सरकार बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा देने के लिए अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोल रही है।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस महामंत्री अनवर खान, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, विजय सिंह, वरिष्ठ पत्रकार विकास दुग्गड, सांसद प्रतिनिधि महादेव नाग, जनपद सदस्य तुलाराम कश्यप,दीनमनी बेसरा,सोनारू राम नाग, मानसिंह, बुलकू राम कश्यप, कमलसाय कश्यप, आकाश बघेल, सरपंच दरभा शिवा नाग, सरपंच मावली पदर कुमारी बाई,टोपर सरपंच समदुराम बघेल,केशापुर सरपंच पोदो कश्यप,उप सरपंच अर्जुन कश्यप,चिंगपाल सरपंच ललिता कश्यप,छिन्दबहार सरपंच मनबती कश्यप उप सरपंच गंगाराम कोर्राम, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र त्रिपाठी,सोनधर कश्यप,शंकर मौर्य, ककनार सरपंच,जानकी नाग,उप सरपंच इंद्रजीत कश्यप,नीलावती मांझी।कोयनार सरपंच लैखन बघेल,उपस्थित रहे।
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज ग्राम पंचायत दरभा में साईकिल वितरण एवं मेघावी छात्रों का सम्मान व पाठयपुस्तकों एवं गणवेश का वितरण मावलीपदर 2 में सीसी रोड निर्माण प्राथमिक शाला फूलपदर से लच्छू घर तक लागत 2 लाख 60 हजार रुपए सीसी रोड निर्माण मेन रोड से पंचायत भवन तक लागत 2 लाख 60 हजार रुपए, ग्राम पंचायत टोपर में सीसी रोड निर्माण सोनू घर से चमरू घर तक लागत 5 लाख 20 हजार रुपए एवं पंचायत भवन का लोकार्पण लागत 14 लाख 42 हजार रुपए, ग्राम पंचायत केशापुर में सीसी रोड निर्माण कार्य सिरहा घर से जगदीश घर तक लागत 2 लाख 60 हजार रुपए, आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य मेन रोड से कोटवार मार्ग पर लागत 2 लाख 49 हजार रुपए ग्राम पंचायत चिंगपाल में सरस्वती साईकिल वितरण योजना के तहत साईकिल वितरण एवं मेघावी छात्रों का सम्मान,ग्राम पंचायत छिनदबहार में सीसी रोड निर्माण राजेंद्र त्रिपाठी घर से बोगा घर तक लागत 4 लाख 35 हजार रुपए, आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य शंकर घर के पास पदरचेगनी नाला के ऊपर लागत 2 लाख 50 हजार, राशनकार्ड वितरण,ग्राम पंचायत ककनार सीसी सडक़ निर्माण कार्य जुनापारा में लागत 2 लाख 60 हजार रुपए, राशनकार्ड वितरण,ग्राम पंचायत कोयनार आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य पनारागुडा पहुंच मार्ग पर चिडरागुडा कोयनार लागत 2 लाख 49 हजार रुपए , ग्राम पंचायत सेड़वा सीसी सडक़ निर्माण नगडु घर से लक्ष्मण घर तक लागत 2 लाख 60 हजार रुपए एवं ग्राम पंचायत सेड़वा में पंचायत भवन का लोकार्पण लागत 14 लाख 42 हजार रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।