बस्तर

लोकमान्य तिलक वार्ड में स्ट्रीट लाइट लगवाने ज्ञापन
11-Aug-2021 8:44 PM
 लोकमान्य तिलक वार्ड में स्ट्रीट लाइट लगवाने ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 जगदलपुर, 11 अगस्त। लोकमान्य तिलक वार्ड के डोंगरीपारा के मुख्य मार्ग में स्ट्रीट लाइट लगवाने कलेक्टर को अनुसूचित जनजाति मोर्चा व वार्डवासियों ने ज्ञापन दिया।

लोकमान्य तिलक वार्ड के लोगों ने बताया कि डोंगरीपाड़ा क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं है, डोंगरीपारा से जो मुख्य सडक़ पल्ली से बीआर कोल्ड स्टोर को जोड़ती है। इस मुख्य मार्ग पर अंग्रेजी शराब की दुकान खुली है,यहां शराब की दुकान खुलने के बाद मदिरा सेवन करने वाले और असामाजिक तत्व लोगों के द्वारा शाम/रात में अंधेरे का फायदा उठाते हुए सडक़ पर ही शराब का सेवन करने लगे है। मुख्य मार्ग पर ही एक निर्माणाधीन जलनी माता मंदिर स्थित है। मंदिर प्रांगण में भी शराब सेवन कर शराब की बोतलें/ डिस्पोजल को यत्र तत्र फेंकना चालू कर दिए है। डोंगरी पारा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। रात्रि में असामाजिक तत्वों द्वारा अंधेरे में सडक़ किनारे शराब के सेवन से यहां के लोग मानसिक रूप से भयभीत हैं।

 डोंगरीपारा से होकर गुजरने वाली मुख्य मार्ग के दोनों ओर बहुतायत पेड़ हैं, जिसकी वजह से रात में और घनघोर अंधेरा बना रहता है। डोंगरीपाड़ा में लगभग निवासरत लोग किसी न किसी रूप में मजदूरी करते हैं और मजदूरी करने शहर की ओर से शाम और रात को वापस घर लौटते हैं, ऐसे में पल्ली नाका मोड़ और एलआईसी ऑफिस के आगे से होकर जब वह अपने मोहल्ले की और आते हैं तो स्ट्रीट लाइट नहीं होने की वजह से अंधेरे से होकर इन्हें अपने घरों तक आना होता है ऐसे में मदिरापान सेवन करने वाले असामाजिक तत्व के लोग अंधेरे सडक़/ पेड का फायदा उठाते हुए वहीं पर अपनी मोटरसाइकिल अपनी कार को खड़े कर शराब का सेवन करते हैं, जिससे कभी भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की संभावना बनी है।

 इस हेतु उपरोक्त विषय को जनहित में गंभीरता से लेते हुए इस रोड में तत्काल स्ट्रीट लाइट लगवाने हेतु अनुसूचित जनजाति मोर्चा व वार्ड वासी कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन सौंपा। नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुरेश कश्यप ,सतीश बाजपाई, रोशन झा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष भुवनेश्वर ध्रुव , प्रणिश मेरिहा, योगेश कश्यप, रतन लाल कश्यप, सूरज मिश्रा, दिलीप कुमेटी ,गायत्री कश्यप और वार्डवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट