बस्तर

कोरोना जांच में न बरतें ढिलाई
11-Aug-2021 8:34 PM
 कोरोना जांच में न बरतें ढिलाई

जगदलपुर, 11 अगस्त। कलेक्टर रजत बंसल ने कोरोना जांच में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतने के निर्देश दिए। बुधवार को कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने कंटेनमेंट जोन प्रमुख आवागमन वाले मार्गों में कोरोना जांच निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सुकमा, दंतेवाड़ा, कोंडागांव और पड़ोसी राज्य ओड़ीसा जाने वाले मार्गों में कोरोना जांच की गति बढ़ाए जाने की आवश्यकता बताई। उन्होंने निमार्णाधीन ट्रामा सेंटर के प्रगति की जानकारी ली और कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने आश्रम-छात्रावासों में आवश्यकता अनुसार व्यवस्थाओं को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाडिय़ों में भी आवश्यकता अनुसार अधोसंरचनाओं को बेहतर किए जाने पर जोर दिया। आश्रम-छात्रावासों और आंगनबाडिय़ों में पोषण वाटिका के लिए उद्यानिकी विभाग को आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रति मंगलवार और शुक्रवार को बच्चों के स्वास्थ्य जांच की सतत निगरानी महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा पलायन करने वाले मजदूरों की जानकारी संधारित करने के लिए ऑनलाईन पंजी की व्यवस्था की गई है। इसके लिए श्रम विभाग एवं पंचायत विभाग द्वारा समन्वित रुप से कार्य करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने इसके साथ ही जनचौपाल, पीजीएन पोर्टल और समय-सीमा के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए इनके तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए गए।


अन्य पोस्ट