बस्तर

मेकॉज के कुछ वॉरियर्स पॉजिटिव
11-Aug-2021 1:37 PM
मेकॉज के कुछ वॉरियर्स पॉजिटिव

वार्ड में साथ में करते थे काम
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
जगदलपुर,11 अगस्त।
मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के एक वार्ड में कोरोना ब्लास्ट हुआ है, जिसमें इस बार वॉरियर्स ही पॉजिटिव पाए गए हंै, इन वॉरियर्स के पॉजिटिव आने की जानकारी मिलते ही अन्य स्टॉफ ने भी अपना टेस्ट कराया, जिसमें 3 अन्य लोग भी पॉजिटिव पाए गए हंै, इन सभी को होम क्वॉरंटीन किया गया है, वहीं वार्ड में दिन-रात सेवा देने वाले अन्य वॉरियर्स ने भी अपना टेस्ट कराया है।

जानकारी के मुताबिक कोई भी मरीज वार्ड में भर्ती होता है तो उसे बफर वार्ड में रखा जाता है, जहां आरटीपीसीआर कराने के बाद जब मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आती है, तब ही उसे दूसरे वार्ड में रखा जाता है, ऐसे में इन वॉरियर्स के द्वारा लगातार मरीजों की सेवा की जा रही है। 
मेकाज से जानकारी मिली कि कुछ दिन पहले वार्ड के एक कर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी, जिसके बाद उसके साथ काम करने वाले कुछ अन्य कर्मियोंमें भी आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया, जहाँ उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई।

बताया जा रहा है कि करीब 4 से अधिक स्टाफ है, जिसमें स्टाफ नर्स के अलावा वार्ड बॉय, वार्ड आया भी शामिल हैं, जिन्होंने अपना टेस्ट कराया था, जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वार्ड में हड़कंप मच गया, वार्ड इंचार्ज से लेकर वहां ड्यूटी कर रहे सीनियर डॉक्टरों के साथ ही जेआर, इंटर्न, वार्ड बॉय, वार्ड आया के साथ ही अन्य कर्मियों ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया है। जिन वॉरियर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उन्हें क्वॉरंटीन किया गया है, बाकी वार्ड को भी सैनिटाइज किया जा रहा है, वॉरियर्स के पॉजिटिव आने के करीब 11 दिन पहले भी एमबीबीएस के करीब 6 छात्र पॉजिटिव आये थे, जिन्हें 2 दिन के लिए बफर वार्ड में भर्ती किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें क्वॉरंटीन कर दिया गया था, जबकि अन्य छात्रों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

इस मामले में डॉ. नवीन दूल्हानी कोविड -19 नोडल अधिकारी मेडिकल कॉलेज डिमरापाल ने बताया कि इसके बारे में मुझे किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है कि वार्ड में कोई पॉजिटिव आया है। बफर वार्ड में तो सारे मरीजों को रखते हैं, वहां पर पूरा टेस्ट होता है। टेस्ट के बाद पॉजिटिव आते है तो कोविड वार्ड में भेज देते हंै, अगर कोविड पॉजिटिव नहीं आता है तो नार्मल वार्ड में भेज दिया जाता है।


अन्य पोस्ट