बस्तर

जगदलपुर, 10 अगस्त। राजनगर के किराना दुकान में अवैध तरीके से विदेशी शराब रख कर बिक्री करने वाले एक व्यक्ति को आबकारी की टीम ने गिरफ्तार किया।
आबकारी विभाग के अनुसार दिन रविवार को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि राजनगर निवासी मीनू बिसाई के किराना दुकान में अवैध तरीके से विदेशी शराब रख कर बिक्री की जा रही है। सूचना पर जि़ला आबकारी अधिकारी एल के गायकवाड़ के मार्गदर्शन में एक टीम तैयार कर मुखबिर के बताये जगह पर रवाना किया। उक्त घटना स्थल में टीम पहुंच कर त्तलाशी लेना शुरू किया।
तलाशी के दौरान 19.11 लीटर विदेशी मदिरा बरामद किया गया। आरोपी द्वारा अपने संज्ञान में अवैध रूप से अन्य प्रांत का विदेशी मदिरा धारण क्षमता से अधिक विक्रय की नीयत से रखा जाना पाया गया। उक्त कृत्य के लिए आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) (क),34(2),36 एवं 59(क) के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया है ।