बस्तर

विश्व आदिवासी दिवस पर रैली
10-Aug-2021 6:53 PM
विश्व आदिवासी दिवस पर रैली

विहिप बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 10 अगस्त।
जगदलपुर में विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में विहिप बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने प्रान्त सह संयोजक शैलेन्द्र श्रीवास्तव व जिला मंत्री हरि साहू, अविनाश सिंग गौतम जिला संयोजक के मार्गदर्शन में लाल बाग चौक पर माई दंतेश्वरी मंदिर से मूली ग्राम जाते हुए विशाल रैली का भव्य स्वागत बजरंग दल जगदलपुर प्रखंड के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।

लाल बाग चौक पर शहीद गुंडाधुर की तस्वीर पर छत्तीसगढ़ आदिवासी समाज के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। साथ ही जगदलपुर नगर विहिप बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने रैली में उपस्थित सभी सम्माननीय जनों का तिलक लगाकर उनका अभिवादन किया।

कार्यक्रम का आयोजन नगर संयोजक राघवेन्द्र भदौरिया, सह संयोजक हनी दलहनी, सह संयोजक रोहन घोष, सह संयोजक घनश्याम नाग, नगर गौ रक्षा प्रमुख आर्यन सिन्हा, सह गौ रक्षा प्रमुख संजू मौर्य, दिनेश ठाकुर, योगेश्वर ठाकुर, शुभम यादव, रवि नेताम, करन बघेल, विक्की नागवंसी, आशु आचार्या, चुम्मन पांडे, चिराग महावर, व बजरंगदल नगर के समस्त कार्यकर्ताओ द्वारा किया गया।

 


अन्य पोस्ट