बस्तर

बस्तर पुलिस मना रही पोदला उरस्कना, हरेली पर रोपे पौधे
08-Aug-2021 9:07 PM
बस्तर पुलिस मना रही पोदला उरस्कना, हरेली पर रोपे पौधे

विश्व आदिवासी दिवस पर ग्रामीणों और शहीदों की स्मृति में बस्तर के जिलों में पौधरोपण

जगदलपुर, 8 अगस्त। नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले वृक्षारोपण त्यौहार के समापन पर बस्तर क्षेत्र में शांति, विकास एवं सुरक्षा हेतु सर्वस्व बलिदान देने वाले ग्रामीणों और शहीदों की स्मृति में बस्तर के समस्त जिलों में वृक्षारोपण की जाएगी। बस्तर पुलिस द्वारा मनाये जा रहे वृक्षारोपण त्योहार पोदला उरस्कना अंतर्गत आज 8 अगस्त को हरेली त्योहार के अवसर पर बस्तर संभाग के सभी जिलों में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया।

उल्लेखनीय है कि 1 अगस्त से लेकर 9 अगस्त तक आयोजित इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत लगातार बस्तर संभाग के जिलों में पुलिस थाना, चौकी, सुरक्षा कैंपों, कार्यालय तथा आवासीय परिसर में पौधरोपण की जा रही है।

बस्तर संभाग अंतर्गत 1 अगस्त मित्रता दिवस से प्रारम्भ होकर 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस तक बस्तर पुलिस द्वारा मनाये जा रहे वृक्षारोपण त्योहार के माध्यम से पुलिस परिवार के सदस्यों द्वारा पर्यावरण एवं स्थानीय जनता से मित्रता को मजबूत एवं मधुर बनाने की दिशा में 8 अगस्त को हरेली त्योहार के अवसर पर बस्तर संभाग के सभी जिलों पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया।

इस प्रकार विगत 1 अगस्त से लगातार बस्तर संभाग के विभिन्न स्थान पुलिस थाना, चौकी, कार्यालय परिसर, पुलिस आवासीय परिसर एवं सीआरपीएफ/बीएसएफ/ एसएसबी/आईटीबीपी/सीएएफ सुरक्षा कैंपोंमें आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में विशेष पुलिस महानिदेशक, नक्सल अभियान अशोक जुनेजा, पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी., उप पुलिस महानिरीक्षक कांकेर रेंज श्री बालाजी राव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बस्तर जितेंद्र मीणा, पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा डॉ. अभिषेक पल्लव, पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ सिन्हा, पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर यू.उदय किरण, पुलिस अधीक्षक कोंडागांव सिद्धार्थ तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक सुकमा सुनील शर्मा द्वारा भाग लेकर पुलिस के अधिकारी व जवानों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया। इन कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण सहित स्थानीय ग्रामीण भी भाग लेकर बस्तर पुलिस के इस प्रयास की सराहना की गई।

पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज श्री सुंदरराज पी. द्वारा बताया गया कि 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण त्यौहार पोदला उरस्कना कार्यक्रम के समापन पर बस्तर क्षेत्र में शांति, विकास एवं सुरक्षा हेतु सर्वस्व बलिदान देने वाले ग्रामीण और शहीदों के स्मृति में बस्तर के समस्त जिलों में  वृक्षारोपण की जाएगी।
 


अन्य पोस्ट