बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 8 अगस्त । कोरोना महामारी को लेकर विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण के साथ ही सम्मान गार्ड व कोरोना वारियर्स को सम्मान के साथ ही इसका समापन किया जाएगा, साथ ही इस बार भी मार्च पास्ट नहीं होगा।
परेड के बारे में जानकारी देते हुए आरआई दीपक शर्मा ने बताया कि विगत 4 अगस्त से लालबाग मैदान में परेड का रिहर्सल किया जा रहा है, जिसमे 2 पाली में यह मार्च पास्ट हो रहा है, सुबह 8 बजे से 9 बजे तक वही शाम 3 से 5 बजे तक दूसरी पाली में रिहर्सल किया जा रहा है। इस बार कोरोना महामारी के चलते सीएफ 5 बटालियन, पीटीएस लालबाग, जिला पुलिस बल पुरूष, नगर सैनिक , जिला बल महिला, नगर सैनिक महिला, सीआरपीएफ 241 सेड़वा महिला आई हुई है, इसके अलावा अन्य कोई भी छात्र छात्राओं को परेड में शामिल नही किया गया है, इस बार परेड की कमान परेड कमांडर उप पुलिस अधीक्षक ललिता मेहर व परेड टूआईसी की कमान उपनिरीक्षक गुनेश्वरी नरेटी के द्वारा संभाला जा रहा है, परेड के संबंध में बताया गया है कि इन सबके अलावा बैंड दल इनका नेतृत्व करेंगे। कोरोना को लेकर जितने भी बल शामिल हुए है वे सभी मास्क में रहने के साथ ही इस मैदान में 2 गज की दूरी बनाकर रहेंगे, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे, उसके बाद शहीद परिवारों के परिजनों से मिलने के बाद उनका सम्मान किया जाएगा।