बस्तर

बुनकरों ने मनाया राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस
07-Aug-2021 8:38 PM
बुनकरों ने मनाया राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस

जगदलपुर, 7 अगस्त। विकासखण्ड बकावण्ड के ग्राम छोटेदेवड़ा के महामाया बुनकर सहकारी समिति परिसर में 7वां राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल की उपस्थिति में मनाया गया। इस अवसर पर श्री बघेल ने बुनकर समिति भवन में समिति को स्वीकृत बुनकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रशिक्षण के हितग्राहियों व आमजनों से चर्चा कर बुनकरों की समस्याओं को जाना एवं हाथकरघा विभाग के अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर हाथकरघा विभाग के सहायक संचालक श्री सोम सहित गणमान्य जनप्रतिनिधी और कर्मचारीगण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट