बस्तर
शराब ले जाती महिला गिरफ्तार
02-Aug-2021 8:59 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 2 अगस्त । स्कूटी की डिक्की में अंग्रेजी शराब को लेकर जगदलपुर से बेसोली जा रही भानपुरी निवासी महिला को परपा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया. पकड़े गए शराब की कीमत 10 हजार रुपये आंकी गई है।
एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भानपुरी निवासी महिला लखमी कश्यप अपनी स्कूटी वाहन सीजी 17 केके 1408 की डिक्की के साथ ही सामने झोले में अंग्रेजी शराब 55 नग पौव्वा को लेकर ग्राम भानपुरी के बेसोली जा रही थी, जिसे वन विभाग से पहले पकड़ा गया, महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया, पकड़े गए शराब की कीमत 10 हजार रुपये बताई गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे