बलरामपुर

ईद की नमाज घरों में अदा करने अपील
12-May-2021 9:11 PM
ईद की नमाज घरों में अदा करने अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुसमी, 12 मई। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी आरएस लाल की अध्यक्षता में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन पर कुसमी थाना प्रभारी प्रकाश राठौर द्वारा ईद पर्व के मद्देनजर वर्चुअल बैठक ली गई। पहली बार पुलिस द्वारा किये गये इस पहल को वीडियो कांफ्रेंसिंग में जुड़े सभी सदस्यों ने सराहना की है।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आरएस लाल ने सबसे पहले तैयारियों की समीक्षा की। वर्चुअल बैठक में निर्णय लिया गया कि ईद के दिन ईदगाह व मस्जिदों में पिछले साल की तरह इस साल भी  चार-चार लोग ही नमाज अदा कर सकेंगे। इस संबंध में जनपदों के उलेमा व मौलवियों के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही मस्जिदों में भीड़ न किए जाने की अपील की जानकारी उलेमा व मौलवियों से साझा करने को कहा।

सभी जनपदों के प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि जिला में कोविड कर्फ्यू का सख्ती से पालन किया जाना सुनिश्चित किया गया हैं इसका सख्ती से सभी को पालन करते हुए ईद त्योहार मनाये जाने की उम्मीद जताई।

कोरोना महामारी के संबंध में समीक्षा करते हुए उसके रोकने के उपायों के संबंध में भी  चर्चा की गई। जनपद पंचायत कुसमी उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा कहा कि जनता की मदद से यहां पर हर वर्ष ईद सहित अन्य पर्व भाई चारा पूर्वक मनाया गया हैं तथा आगे भी यह बरकरार रहेगा। कोविड -19 के मद्देनजर सभी को सतर्कता और जिम्मेदारी से निभाया की अपील की।

मो शमीम व जब्बार खान ने कहा कि शासन के बनाये गये नियमों का पालन करते हुवे हम सभी इस पर अमल करते आये हैं. था आगे भी नियमों को पूरा ख्याल रखते हुवे ईद पर्व मनाया जायेगा।

इसके अलावा नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन राम, जिला पंचायत सदस्य अकुंश सिंह, मोजस्सम अली, आजाद खान, राशिद अली व अन्य वर्चुअल बैठक में शामिल सदस्यों तथा पत्रकारों ने अपनी बातों को साझा कर आगामी ईद की शुभकामनाएं सभी को दिया।

पिछले साल की तरह इस साल भी ईद की नमाज घरों पर ही अदा की जायेगी। कोविड संक्रमण से बचने के लिए ईदगाहों में नमाज अदा करने पर रोक लगाई गई है।


अन्य पोस्ट