बलरामपुर
कलेक्टर ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 31 अक्टूबर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय बलरामपुर में राष्ट्रीय एकता दौड़ (रन फॉर यूनिटी) का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। विविधता में एकता का संदेश लेकर बड़ी संख्या में युवाओं, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों ने एक साथ दौड़ लगाई।
एकता दौड़ का शुभारंभ कलेक्टर बलरामपुर राजेंद्र कटारा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर किया। यह दौड़ पुराना बस स्टैंड से प्रारंभ होकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के खेल मैदान तक आयोजित की गई।
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, चेतन बोरघरिया, आर.एन. पांडेय सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी और नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई और देश की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा बनाए रखने का संकल्प दिलवाया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जीवन देशभक्ति, समर्पण और संगठन की भावना का प्रतीक है। युवाओं को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देना चाहिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी ने भी उपस्थित लोगों को सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण में योगदान की जानकारी दी और सभी को एकता एवं सद्भाव बनाए रखने का संदेश दिया।
उल्लेखनीय है कि देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर प्रतिवर्ष ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जाता है।
इस वर्ष उनकी 150वीं जयंती के अवसर पर भी बलरामपुर जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विभिन्न समुदायों के लोगों ने जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्रीय भेदभाव को त्यागते हुए एकता का संदेश दिया तथा देश की अखंडता और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया।


