बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 2 नवंबर। चौकी वाड्रफनगर थाना बसंतपुर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ गांजा तस्करी के मुख्य आरोपी को ओडिशा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक 10 अक्टूबर की रात मुखबिर से सूचना मिली कि कोरबा से बनारस जाने वाली शिव शक्ति महिंद्रा बस में दो व्यक्ति बैग में मादक पदार्थ गांजा लेकर सफर कर रहे हैं। सूचना पर चौकी वाड्रफनगर पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और नाकाबंदी करते हुए बस को रात लगभग 12.30 बजे वाड्रफनगर चौकी के सामने रोका गया।
तलाशी के दौरान बस में सवार यात्रियों नीतीश चंद एवं दीपक शर्मा दोनों निवासी उत्तर प्रदेश के पास से दो बैग में कुल 4.200 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। दोनों के विरुद्ध 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें 11 अक्टूबर को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे उक्त गांजा ओडिशा से लाकर उत्तर प्रदेश में बेचने के उद्देश्य से लाए थे। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक धीरेंद्र तिवारी (चौकी प्रभारी वाड्रफनगर) के नेतृत्व में टीम गठित कर ओडिशा भेजी गई।
टीम ने गांजा विक्रेता एवं मुख्य तस्कर भगवान सेठी निवासी थाना नारला, जिला कालाहांडी, ओडिशा को गिरफ्तार कर चौकी वाड्रफनगर लाकर पूछताछ की। आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने 16,000 रुपए फोन पे के माध्यम से लेकर 4 किलो गांजा बेचा था।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय वाड्रफनगर से रिमांड प्राप्त कर जेल रामानुजगंज दाखिल किया गया। साथ ही आरोपी की चल-अचल संपत्ति की जानकारी एकत्र कर जब्ती की कार्रवाई भी की जा रही है।


