बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 31 अक्तूबर। बीती रात क्षेत्र में हुई लगातार मूसलाधार बारिश से रामानुजगंज एवं आसपास के इलाकों में जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। तेज बारिश के कारण सभी नदी-नाले बरसात के समान उफान पर आ गए हैं। कन्हर नदी अपने उफान पर बह रही है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं, विजयनगर क्षेत्र की अन्य नदियां भी खतरे के निशान के करीब बह रही है।
लगातार बारिश से खेतों में खड़ी फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। धान की बालियां गिर जाने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। खेतों में पानी भर जाने से फसल सडऩे का खतरा मंडरा रहा है। किसान अब इस बात को लेकर परेशान हैं कि अगर बारिश का सिलसिला नहीं थमा, तो पूरे सीजन की मेहनत पर पानी फिर सकता है। कई स्थानों पर किसानों ने फसल बचाने के प्रयास किए, लेकिन लगातार हो रही बारिश ने सारी कोशिशें नाकाम कर दीं।
गांवों के कई रास्तों पर पानी भर जाने से यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। कुछ क्षेत्रों में छोटी पुलियाओं के ऊपर से पानी बहने की खबरें मिली हैं, जिसके चलते प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। राहत और बचाव के लिए राजस्व तथा आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें सतर्क हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। यदि बारिश जारी रही, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है। प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे धान की कटाई जल्द शुरू करें, ताकि नुकसान को कम किया जा सके।
लगातार हो रही बारिश से जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है, वहीं किसानों की मेहनत पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। अब सभी की निगाहें आसमान पर टिकी हैं कि कब बारिश थमे और राहत की सांस ली जा सके।


