बलरामपुर
25 वर्षों में प्रदेश व जिला विकास की राह पर अग्रसर- उद्धेश्वरी पैकरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 4 नवम्बर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में तीन दिवसीय राज्योत्सव का समापन सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरामुनी निकुंज, गणमान्य नागरिक ओमप्रकाश जायसवाल, जनपद अध्यक्ष सुमित्रा चेरवा, उपाध्यक्ष बबली देवी, नगरपालिका उपाध्यक्ष दिलीप सोनी, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष भानूप्रकाश दीक्षित, जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विधायक श्रीमती पैकरा ने स्टॉलों का अवलोकन कर विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया। साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद भी लिया।
सामरी विधायक उद्देश्वरी पैकरा ने आमजनों को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25वें वर्षगांठ और रजत जयंती समारोह की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ नक्सलवाद की कठिन परिस्थितियों से उभरकर आज विकास की राह पर अग्रसर है। शिक्षा, सडक़, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं में निरंतर सुधार हुआ है, जो हमारे राज्य की प्रगति का प्रमाण है।
विधायक श्रीमती पैंकरा ने अपने संबोधन में अतीत की यादें साझा करते हुए कहा कि सन 2000 के पहले की परिस्थितियाँ बेहद कठिन थीं। उस दौर में न तो आवागमन की सुविधा थी न बिजली की पहुंच, और न ही सुगम साधन। लेकिन आज वनांचल क्षेत्रों में भी सडक़ें, पुल-पुलिया और विद्युत व्यवस्था उपलब्ध हैं। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए कहा कि उन्हीं की दूरदृष्टि और संकल्प से छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ और छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद हमारा प्रदेश विकास की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है।
तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम के संदर्भ में उन्होंने कहा कि कला और संस्कृति ही छत्तीसगढ़ की आत्मा है। यह हमारी सामाजिक विरासत है जिसे संरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है। आने वाले समय में हम सबके सहयोग से छत्तीसगढ़ को और अधिक समृद्ध बनाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों और योजनाओं से समाज के अंतिम छोर तक लाभ पहुंच रहा है। केंद्र और राज्य सरकार की समन्वित योजनाओं के कारण अब ग्रामीण और वनांचल क्षेत्रों के लोगों तक विकास पहुंच सुनिश्चित हो रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ और जिला के विकास में सहभागी बनें और राज्य को आत्मनिर्भर, समृद्ध तथा स्वाभिमानी बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ें।
इस दौरान रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा -आप सभी जानते हैं कि राज्योत्सव पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजधानी रायपुर में आयोजित राज्योत्सव में शामिल होकर उत्सव की गरिमा को बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि जब छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ था, तब हमारे प्रदेश में सुविधाएं सीमित थी और लोग आर्थिक रूप से कमजोर थे, परन्तु इन 25 वर्षों में प्रदेश ने चहुंमुखी विकास किया है। शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सभी बुनियादी सुविधाएं हर क्षेत्रों में पहुंच रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के विकास का संकल्प लिया है और उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास की ओर अग्रसर हो रहा है।
पूर्व जनपद उपाध्यक्ष भानूप्रकाश दीक्षित ने कहा कि सन 2000 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया था। आज हर क्षेत्र में शासन की योजनाओं से लोग लाभान्वित हो रहे हैं। जिले के साथ-साथ छत्तीसगढ़ बदल रहा है और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सडक़ एवं अन्य क्षेत्रों में विकास हो रहा है।
सामरी विधायक ने किया स्टॉल का अवलोकन
तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के समापन अवसर पर सामरी विधायक उद्देश्वरी पैकरा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने राज्योत्सव स्थल पर लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉलों का अवलोकन किया और विभागीय अधिकारियों से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली और विभिन्न मॉडल के माध्यम से प्रदर्शित जिला गठन पश्चात उपलब्धियों का अवलोकन किया। इस दौरान स्कूली शिक्षा विभाग के स्टॉल पर विधायक श्रीमती पैकरा ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के 5 विद्यार्थियों को सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत साइकिल प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही सरस्वती साइकिल योजना से बालिकाओं की शिक्षा में नई गति आई है। अब छात्राओं को दूरस्थ विद्यालयों तक पहुंचने में सुविधा मिल रही है, जिससे ग्रामीण अंचलों में भी शिक्षा का स्तर निरंतर बढ़ रहा है। समाज कल्याण विभाग के स्टॉल पर उन्होंने दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल और स्टिक वितरित की। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में शासन समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है और समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान किए जा रहे हैं, जिससे माध्यम से उनका जीवन में सहूलियत हो रही है। इस दौरान विधायक श्रीमती पैंकरा ने राज्योत्सव में लगाए गए अन्य विभागीय स्टॉलों जैसे कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण उद्योग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, बिजली विभाग सहित विभिन्न स्टॉलों का बारीकी से अवलोकन भी किया।


