बलरामपुर
ओडिशा से बिहार ले जा रहा था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 4 नवंबर। थाना कोतवाली पुलिस ने 106 किलो से अधिक गांजा जब्त किया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली भी जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान इजहार आलम बिहार के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, 3-4 नवंबर की दरमियानी रात मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर में ट्रॉली के नीचे वेल्डिंग कर बनाए गए बॉक्सनुमा चेंबर में भारी मात्रा में गांजा छिपाकर ओडिशा से बिहार ले जाया जा रहा है।
थाना प्रभारी निरीक्षक भापेन्द्र साहू ने टीम गठित कर बलरामपुर मार्ग पर नाकाबंदी की। कुछ देर बाद अंबिकापुर दिशा से लाल रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर आता दिखाई दिया। पुलिस ने वाहन को रोककर जांच की, जिसमें ट्रॉली के नीचे वेल्डिंग किए गए गुप्त चेंबर से 75 पैकेट गांजा बरामद हुआ। वजन करने पर इसकी कुल मात्रा 106.60 किलोग्राम पाई गई।
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करने पर पता लगाया कि वह यह गांजा ओडिशा से सासाराम, बिहार लेकर जा रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। बरामद गांजा को 8 बोरियों में सील कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है और तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद गांजा तस्करी का हुआ था पिछले दिनों हुआ था पर्दाफाश-बीते दिनों ट्रैक्टर से गांजा तस्करी करते ट्रैक्टर को मॉडिफाई कराकर तस्करी के अनुकूल बनाया गया था दुर्घटना के बाद तस्करी का खुलासा हुआ था जिसमें एक आरोपी गंभीर घायल हो गया था जिसे इलाज के बाद गिरफ्तार किया गया, वहीं दूसरे आरोपी को दूसरे राज्य से गिरफ्तार किया गया।


